Pyaar Ki Reet
हार है जीत है
प्यार की ये रीत है
जो है खुश नसीब वो
गा रहा ये गीत है...
प्यार के करीब जो
आ गया जो पास में ,
प्यार के करीब जो
आ गया जो पास में ए..
प्यार के ही रास्ते
उसे मंजिल अपनी मिली
भीगी भीगी आँखे
आँखों में प्यार है
प्यार का है सिलसिला,
प्यार का सैलाब है
ना कोई ख्वाब है
ना दिल बेताब है
है दिल को बस ये फिकर...
हो ना अलग हम
एक दूजे से ना आज और ना
ही कभी
हार है जीत है
प्यार की ये रीत है
जो है खुश नसीब वो
गा रहा ये गीत है...
जन्मो जन्मो की कहानी
होती होगी प्यार की
कुछ को मिल जाती होगी
ये ख़ुशी हाँ ख़ुशी
तू मै उनमे से एक है
हां जिनको है ये प्यार हुआ
मरते दम तक
साथ हमे रहना है ओ साथिया
प्यार को प्यार से
जोड़ते हम चले
हो प्यार की ताकत प्यार दोलत
हो प्यार से भरी जिंदगी ...
हार है जीत है
प्यार की ये रीत है
जो है खुश नसीब वो
गा रहा ये गीत है...
प्यार के करीब जो
आ गया जो पास में ,
प्यार के करीब जो
आ गया जो पास में ए..
प्यार के ही रास्ते
उसे मंजिल अपनी मिली
Pyaar Ki Reet Written By Pardeep Sharma Reg.SWA
Pardeep 100X