Chupke Chupke Hum Mil Rahen Hai
चुपके चुपके
हम मिल रहे है ,
है कुछ तो है दिल में ,
जो यूँ चल रहे है ,
चुपके चुपके
हम मिल रहे है ,
है कुछ तो है दिल में ,
जो यूँ चल रहे है ,...
होती थी पहले,
भी कुछ बातें
मिलते थे हम हां उन दिनों
वो भी क्या दिन थे ,
हां क्या दिन थे
जब हमको ये मोहब्बत हुई ,
चुपके चुपके
हम मिल रहे है ,
मिल रहे है
क्या याद है वो बारिश की बाते ,
क्या याद है वो बारिश की बातें ,
भीगी हुई तुम मुझसे मिली थी
मै भी अकेला था उस घर में,
आँखों से आँखे मिलाई थी जब हमने
आँखों से आँखे मिलायी थी जब हमने
अपनी कहानी सुनाई थी हमने
बारिश रुकी तुम चल पड़ी
हो बारिश रुकी और तुम चल पड़ी,
मै आता रहा इस इंतज़ार में
आओगी कभी तुम फिर इस जगहा
चुपके चुपके
हम मिल रहे है ,
यही तो वो घर है ,
जरा देखो तो इसे
तुम आई ना फिर ,
हाँ इस जगहा
आओगी एक दिन ये सोच कर ही
मैंने इसे था अपना किया
चुपके चुपके
हम मिल रहे है ,
चुपके चुपके ,
हम मिल रहे है
Chupke Chupke Hum Mil Rahen Hai Written By Pardeep Sharma Reg.SWA
Pardeep 100X