Aaja Maa Aaja - Lyrics माँ ... मेरी माँ .... मईया ओ भोली माँ , देख नवरात्रे आये तेरे , हमने जोत जलाई है , देख नवरात्रे आये तेरे , हमने जोत जलाई है , तेरे खातिर मईया देख , की घर पर साफ़ सफाई है , आजा माँ , आजा .... आजा ओ माँ , आजा .... तू आजा आज ही आजा ... .... पुरे नौ दिन हम व्रत रखेंगे , माता तेरे चरणों में रहेंगे , गोले मिश्री से भोग लगा कर , माता हम वो प्रशाद चखेंगे , तू खुश हो हम माता सब मिलकर , हर नियम पालन करेंगे , आजा माँ आजा .... आजा ओ , माँ , आजा .... तू आजा आज ही आजा ... दर्शन तेरे पाने है , माँ बस ये ही अभिलाषा है , तू आएगी घर हमारे , दिल में ऐसी आशा है , दर्शन तेरे पाने है , माँ बस ये ही अभिलाषा है , तू आएगी घर हमारे , दिल में ऐसी आशा है , प्यासे नैना तरस रहे है , दर्शन तू दिखला जा , आजा माँ , आजा .... आजा ओ माँ , आजा .... तू आजा आज ही आजा ... .....