Hai Zindgi Ek Firqi
है जिंदगी एक फिरकी
जो घुमे जा रही है ...
तुम जो सोचते हो
यु हरा दोगे मुझको
मुझको हराना आसान होगा नही
तुम जान लो मै कौन हु ...
भले मै रहता मोन हु ,
तुम जान लो मै कोन हूँ
भले मै रहता मोन हु
ना आज से रहूँगा चुप
करूंगा अपने दिल की ...
है जिंदगी एक फिरकी
जो घुमे जा रही है
घूम लो इसके साथ , ये पल हैं कीमती ....
हो ओ ओ है जिंदगी ये फिरकी ....
वक़्त वक़्त पास में है
जो भी जिसके पास में
पास है तुम्हारे जो ये
जी लो इसमें जिंदगी
वक़्त ना मिलेगा फिर ये
बुजुर्ग होना सबको है
तो क्यूँ ना ले ले मजे इस पल के ...
है जिंदगी एक फिरकी
जो घुमे जा रही है
घूम लो इसके साथ ,
ये पल हैं कीमती ....
ना कोई अपना है ,
ना कोई पराया
सोचो मत तुमने क्या खोया क्या पाया
पाए है दोस्त भी
पाए है रिश्ते नाते ....
पाए है दोस्त भी
पाए हैं रिश्ते नाते
क्या पाया प्रभु को
नही अगर तो पालो ना
आज भी
क्योकि ...
है जिंदगी एक फिरकी
जो घुमे जा रही है
घूम लो इसके साथ ये पल हैं कीमती ...
है जिंदगी ये फिरकी ....
Hai Zindgi Ek Firqi Written By Pardeep Sharma Reg.SWA
Pardeep 100X