Skip to main content

Aaja Maa Aaja - Lyrics

Aaja Maa Aaja - Lyrics 

माँ...

मेरी माँ ....

मईया ओ भोली माँ,

देख नवरात्रे आये तेरे ,

हमने जोत जलाई है ,

देख नवरात्रे आये तेरे ,

हमने जोत जलाई है ,

तेरे खातिर मईया देख,

की घर पर साफ़ सफाई है ,


आजा माँ ,आजा ....

आजा माँ ,आजा ....

तू आजा आज ही आजा ...

....


पुरे नौ दिन  हम व्रत रखेंगे ,

माता तेरे चरणों में रहेंगे ,

गोले  मिश्री से भोग लगा कर ,

माता हम वो प्रशाद चखेंगे ,

तू खुश हो हम माता सब मिलकर ,

हर नियम पालन करेंगे ,


आजा  माँ आजा ....

आजा ,माँ ,आजा ....

तू आजा आज ही आजा ...


दर्शन तेरे पाने है ,

माँ बस ये ही अभिलाषा है ,

तू आएगी घर हमारे ,

दिल में ऐसी आशा है ,

दर्शन तेरे पाने है ,

माँ बस ये ही अभिलाषा है ,

तू आएगी घर हमारे ,

दिल में ऐसी आशा है ,

प्यासे नैना तरस रहे है ,

दर्शन तू दिखला जा,


आजा माँ ,आजा ....

आजा माँ ,आजा ....

तू आजा  आज ही आजा ...

...

जय जय  जय

हो

जय जय जय

जय जय जय जय माता की

बोल रहे है भक्त तेरे माँ

जय जय जय जय माता की ...

जय माता की ...

Lyrics Written By Pardeep Sharma Reg. At SWA 

Pardeep 100X


Popular posts from this blog

Hai Zindgi Ek Firqi - Lyrics

 Hai Zindgi Ek Firqi  है जिंदगी एक फिरकी जो घुमे जा रही है ... तुम जो सोचते हो यु हरा दोगे मुझको मुझको हराना आसान होगा नही तुम जान लो मै कौन हु ... भले मै रहता मोन हु , तुम जान लो मै कोन हूँ भले मै रहता मोन हु ना आज से रहूँगा चुप करूंगा अपने दिल की ... है जिंदगी एक फिरकी जो घुमे जा रही है घूम लो इसके साथ , ये पल हैं कीमती .... हो ओ ओ है जिंदगी ये फिरकी .... वक़्त वक़्त पास में है जो भी जिसके पास में पास है तुम्हारे जो ये जी लो इसमें जिंदगी वक़्त ना मिलेगा फिर ये बुजुर्ग होना सबको है तो क्यूँ ना ले ले मजे इस पल के ... है जिंदगी एक फिरकी जो घुमे जा रही है घूम लो इसके साथ , ये पल हैं कीमती .... ना कोई अपना है ,  ना कोई पराया सोचो मत तुमने क्या खोया क्या पाया पाए है दोस्त भी पाए है रिश्ते नाते .... पाए है दोस्त भी पाए हैं रिश्ते नाते क्या पाया प्रभु को नही अगर तो पालो ना आज भी क्योकि ... है जिंदगी एक फिरकी जो घुमे जा रही है घूम लो इसके साथ   ये पल हैं कीमती ... है जिंदगी ये फिरकी .... Hai Zindgi Ek Firqi Writt...

Chupke Chupke Hum Mil Rahen Hai - Lyrics

Chupke Chupke Hum Mil Rahen Hai चुपके चुपके हम मिल रहे है , है कुछ तो है   दिल में , जो यूँ   चल रहे है , चुपके चुपके    हम मिल रहे है , है कुछ तो है दिल में , जो यूँ   चल रहे है ,... होती थी पहले , भी कुछ    बातें मिलते थे हम हां उन दिनों वो भी क्या दिन थे , हां क्या दिन थे जब हमको   ये मोहब्बत हुई  , चुपके चुपके हम मिल रहे है , मिल रहे है क्या याद है वो    बारिश की बाते , क्या याद है वो   बारिश की बातें , भीगी हुई तुम मुझसे मिली थी मै भी अकेला   था उस घर में , आँखों से आँखे मिलाई थी जब हमने आँखों से आँखे मिलायी थी जब हमने अपनी कहानी सुनाई थी हमने बारिश रुकी   तुम चल पड़ी हो बारिश रुकी और   तुम चल पड़ी , मै आता रहा इस इंतज़ार में आओगी कभी   तुम फिर इस जगहा  चुपके चुपके  हम मिल रहे है , यही तो वो घर है , जरा देखो तो इसे   तुम आई ना फिर ,   हाँ इस जगहा  आओगी एक दिन ये सोच कर ही मैंने इसे था अपना किया  चुपके चु...