Aaja Maa Aaja - Lyrics
माँ...
मेरी माँ ....
मईया ओ भोली माँ,
देख नवरात्रे आये तेरे ,
हमने जोत जलाई है ,
देख नवरात्रे आये तेरे ,
हमने जोत जलाई है ,
तेरे खातिर मईया देख,
की घर पर साफ़ सफाई है ,
आजा माँ ,आजा ....
आजा ओ माँ ,आजा ....
तू आजा आज ही आजा ...
....
पुरे नौ दिन हम व्रत रखेंगे ,
माता तेरे चरणों में रहेंगे ,
गोले मिश्री से भोग लगा कर ,
माता हम वो प्रशाद चखेंगे ,
तू खुश हो हम माता सब मिलकर ,
हर नियम पालन करेंगे ,
आजा माँ आजा ....
आजा ओ ,माँ ,आजा ....
तू आजा आज ही आजा ...
दर्शन तेरे पाने है ,
माँ बस ये ही अभिलाषा है ,
तू आएगी घर हमारे ,
दिल में ऐसी आशा है ,
दर्शन तेरे पाने है ,
माँ बस ये ही अभिलाषा है ,
तू आएगी घर हमारे ,
दिल में ऐसी आशा है ,
प्यासे नैना तरस रहे है ,
दर्शन तू दिखला जा,
आजा माँ ,आजा ....
आजा ओ माँ ,आजा ....
तू आजा आज ही आजा ...
...
जय जय जय
हो
जय जय जय
जय जय जय जय माता की
बोल रहे है भक्त तेरे माँ
जय जय जय जय माता की ...
जय माता की ...
Lyrics Written By Pardeep Sharma Reg. At SWA
Pardeep 100X